नाथुला दर्रा,सिक्किम कंप्लीट ट्रेवल गाइड | Nathula Pass travel
Dec 21, 2023
Nathula Pass : आप को सुनकर हैरानी जरूरी होगी कि इंडिया में भी कुछ ऐसे पर्यटन स्थल है जंहा जाने परमिट कि जरूरत पड़ती है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं सिक्किम में स्थित नाथुला दर्रा। वैसे तो सिक्किम में प्रकृति कि ख़ूबसूरती कि कोई कमी नहीं है लेकिन लेकिन इस स्थान कि बात ही अलग है।
नाथुला दर्रा जो समुद्र तल से लगभग 14 हजार फीट कि ऊंचाई पर स्थित है, जो ओल्ड सिल्क के नाम से भी मशहूर है।अगर फैमिली के साथ छुट्टिया बनाने का बना लिया है प्लान तो तो आज ही बनायें सिक्किम जाने का विचार।