Rewa me ghumne ki jagah-रीवा में घूमने के लिए 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल
Rewa me ghumne ki jagah : वैसे तो रीवा को झरनो का शहर कहा जाता है क्योकि रीवा में फेमस वाटरफॉल्स की पूरी की पूरी रेंज है. जैसे घिनौची धाम पियवान, चचाई जल प्रपात, क्योंटी वाटर फाल्स, पूर्वा जल प्रपात, बहुती जल प्रपात लेकिन इन झरनों के अलावा भी रीवा में इतना कुछ है कि घूमते-घूमते आप थक जाएंगे लेकिन यंहा के टूरिस्ट प्लेस कभी ख़त्म नहीं होगा। आइए देखते हैं रीवा के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र और उनके बारे में।
रीवा में घूमने के लिए 10 खूबसूरत पर्यटन स्थल (Rewa me ghumne ki jagah)
चचाई जल प्रपात (Chachai waterfall)
पूर्वा जल प्रपात (Purva waterfall)
क्योटी जल प्रपात (Keoti waterfall)
बहुती जल प्रपात (Bahuti Waterfall)
सिरमौर टोंस वाटरफॉल (Tons Waterfall)
घिनौची धाम पियवान (Ghinauchi dham piyawan)
रीवा का किला (Fort of rewa)
क्योटी का किला (Fort of keoti)
गोविंदगढ़ का किला (Fort of Govindgadh)
रानी तालाब कलिका मंदिर (Rani talab)
Rani Talab photos
Read Full Details with proper explanation: Rewa me ghumne ki jagah