Top 10 Hill stations in Madhya Pradesh in Hindi-Must visit tourist places of India
जैसे ही मानसून आता है वैसे ही हम सब सबसे पहले हम सब गूगल पर यही सर्च करते है Top 10 hill stations in Madhya Pradesh. आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मध्यप्रदेश के कुछ प्रसिद्ध हिल स्टेशन के बारे में। मध्यप्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य जिसे उसका दिल कहा जाता है क्योकि यह देश के केंद्र में स्थित है जिसकी वजह से जब से यंहा पर गर्मी के मौसम में गर्मी , सर्दी के मौसम में सर्दी और बरसात के मौसम में बारिश कि भरमार होती है। इसी रीज़न से लोग गर्मी में और बरसात के मौसम में हिल स्टेशन जाना पसंद करते है ताकि गर्मी के मौसम में प्राकृतिक हवाएं और बसत के मौसम में खूबसूरत जलप्रपात का सुखद अनुभव ले सकें। हिल स्टेशन ही एक ऐसी जगह है जो की शहर की भाग दौड़ भरी जिंदगी से दूर शांति और पहाड़ियों का सुन्दर दृश्य का अनुभव कराती है।
मध्यप्रदेश के 10 शानदार हिल स्टेशन (Top 10 Hill stations in Madhya Pradesh)
यदि आप मध्यप्रदेश या इसके पास के किसी भी राज्य के निवासी है और आप किसी अच्छे हिल्स स्टेशन के बारे सेन सर्च कर रहे है तो आप सही पेज पर आ चुके है। क्योकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है Hill stations in MP के बारें में और इन Hill Stations में कब जाना चाहिए और ये क्यो प्रसिद्ध है। आज हम आप लोगों को जिन खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले है ,जरूरी नहीं है की आप गर्मी के मौसम पर ही जाये बल्कि आप किसी भी मौसम पर जा सकते है। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योकि इसके बाद और कोई आर्टिकल पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और कोई सुझाव हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताइयेगा।
पचमढ़ी (Pachmarhi)
Top 10 hill stations in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में हो और अभी तक पचमढ़ी नहीं घूमें तो क्या घूमे। पचमढ़ी मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा और खूबसूरत हिल स्टेशन है। पचमढ़ी को कैंट के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप एक स्टूडेंट हो टी अक्सर आपके एग्जाम में ये सवाल जरूर पूंछा जाता होगा की सतपुड़ा की रानी किसे कहा जाता है तो वो है पचमढ़ी। पचमढ़ी होशंगाबाद जिले में स्थित है जिसकी ऊंचाई 1100 मीटर है। पचमढ़ी में आप कई ऐतिहासिक स्मारक, प्राकृतिक सौंदर्य, झरने, गुफा,जंगल और कई अन्य दर्शनीय स्थलों का दीदार कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश पचमढ़ी में होती है।
Read more: Hill stations in Madhya Pradesh in Hindi